* विद्युत आवेश
घर्षणीक विद्युत (Frictional electricity): रगड़ या घर्षण से उत्पन्न विद्युत को घर्षणीक विद्युत कहते हैं |
विद्युत आवेश (Electric charge): विद्युत आवेश दो प्रकार के होते हैं |
1. धन आवेश (Positive charge): कांच कि छड को जब रेशम के धागे से रगडा जाता है तो इससे प्राप्त आवेश को धन आवेश कहते हैं |
2. ऋण आवेश (Negative charge): एबोनाईट कि छड को ऊन के धागे से रगडा जाता है तो इस प्रकार प्राप्त आवेश को ऋण आवेश कहा जाता है |
• इलेक्ट्रानों कि कमी के कारण धन आवेश उत्पन्न होता है |
• इलेक्ट्रानों कि अधिकता से ऋण आवेश उत्पन्न होता है |
No comments:
Post a Comment
Apne email id se login kare aur apna question puchhe