Powerpoint(पावरप्वाइन्ट )
पावर पॉइंट सीखे हिन्दी मे MSPOWERPOINT in hindi स्लाइड,ग्राफ,आर्गनाइजेशन चार्ट,मीडिया क्लिप्स,स्पीकर नोटस,हैन्डअउटसMSPOWERPOINT
Powerpoint(पावरप्वाइन्ट ):- यह साफ्टवेयर भी msoffice के अन्दर पाया जाता है। जिसका प्रयोग सूचना को आकर्षित ढंग से पेश किया जाता है। इसमे data animation & sounds लगा सकते है।पावरप्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन slides, handouts, speaker notes, media clips, object chart का एक समूह होता है।
Slide (स्लाइड):-यह presentation का एक भाग होता है। इसके अन्दर text, object and graphics with animation & sound होता है। जिसका on screen presentation किया जाता हैं।
Hsandsouts(हैन्डअउटस):- यह presentation का printout होता है। इसमें एक पेज में दो, चार, छः स्लाइडस हो सकती है। यह prisentation मुख्य रूप से श्रोताओ को दिया जाता है। जिसमे स्लाइड के कन्टेन्टस कम्पनी का नाम प्रेजेन्टस, की तारीख और स्पीकर का नाम होता है।
Speaker Notes (स्पीकर नोटस):- यह श्रोताओ के सामने print करने में सहायता करता है। यह श्रोताओ को दिखायी नही देता है।
Media Clips (मीडिया क्लिप्स ):- इसके अन्तर्गत sound, vedio clips animation इत्यादि आते है। जिसके प्रयोग presentation को आकर्षक एवं प्रिय बनाने के लिये किया जाता है।
Organisation Chart (आर्गनाइजेशन चार्ट ):- यह किसी organization के structure को hierarchical manner में present करने के लिये किया जाता है।
Graph(ग्राफ):- numerical डाटा की प्रक्र्रति एव व्यवहार को आसानी से समझने के लिए इसका प्रयोग किया जाता हैं जैसे कि bar graph, pie chart & bar chart इत्यादि।